अल्मोड़ा जिले में 23 बांडधारी डाक्टरों को मिली तैनाती, 17 और डाक्टर जल्द मिलेंगे
। डाक्टरों ने विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में तैनाती ले ली है।
अल्मोड़ा : अल्मोड़ा जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होने की उम्मीद है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 23 बांडधारी डाक्टरों की नियुक्ति कर दी गई है। डाक्टरों ने विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में तैनाती ले ली है। जल्द 17 और डाक्टर भी तैनाती लेंगे। जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाएं ढर्रे पर आने की संभावना है।पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार लड़खड़ाई हुई हैं। अस्पतालों में डाक्टरों का अभाव बड़ी समस्या है। ग्रामीण क्षेत्रों के हाल और भी खराब हैं। ग्रामीण क्षेत्राें के कई अस्पताल डाक्टर विहीन हैं तो कहीं एक डाक्टर के पास एक से अधिक अस्पतालों के चार्ज होने से व्यवस्थाएं चरमराती हैं। लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने डाक्टरों की कमी दूर करने की कवायद शुरू कर दी है।बीते दिनों सीएमओ कार्यालय की ओर से डाक्टरों की तैनाती को लेकर प्रस्ताव भी बनाया गया था। जिसके बाद अब 40 बांडधारी डाक्टरों की नियुक्ति हुई हैं। इसमें से बुधवार तक कुल 23 डाक्टरों ने तैनाती ले ली है। इन डाक्टरों को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों में नियुक्तियां दी गई हैं। इधर अब भी सीएमओ कार्यालय में डाक्टरों की नियुक्ति की कार्रवाई की जा रही है। अब अन्य 17 डाक्टरों के भी यहां पहुंचने के बाद तैनाती मिल जाएगी।