उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी के विकास में खर्च होने हैं 1645 करोड़ रुपये, 555 करोड़ से सुधरेगी पेयजल व्यवस्था

योजना की समीक्षा कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने की।

हल्द्वानी। शहर के विकास के लिए खाका तैयार हो रहा है। इसके लिए शहर के अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए टाटा कंसलटेंसी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी की की घोषणा के तहत 1645 करोड़ की योजना से शहर में 555 करोड़ रुपये से जलापूर्ति की व्यवस्था होगी।इस योजना की समीक्षा कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने की। उन्होंने टाटा कंसलटेंसी को सख्त हिदायत दी कि डीपीआर तैयार करने गलतियां न दोहराई जाएं।सर्किट हाउस काठगोदाम में आयोजित बैठक में सीवरेज सिस्टम के लिए लगभग 340 करोड़ निर्धारित हैं। पेयजल समस्या के समाधान के लिए 555 करोड़ की व्यवस्था की गई है। 750 करोड़ की लागत से शहर की निकासी का प्रविधान किया गया है।इसके साथ ही जल संरक्षण, परिवहन, सड़क आदि योजनाओं में बजट का इस्तेमाल किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने टाटा कंसल्टेंसी को शहर की समस्याओं के संबंध में आमजन व सरकारी विभागों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि डीपीआर के माध्यम से शहर के सीवरेज व सेप्टिक टैंक की व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। कोशिश है कि योजना का लाभ अधिक से अधिक से लोगों को मिल सके।उन्होंने भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने के लिए हरित क्षेत्र के विकास के लिए सरकारी विद्यालयों, डिग्री कालेजों व अन्य क्षेत्रों में हरित क्षेत्र का विकास करने पर भी जोर दिया। बैठक में मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला, एसपी सिटी हरबंस सिंह, एडीएम शिव चरण द्विवेदी, एमएनए पंकज उपाध्याय, एसडीएम मनीष सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, टाटा कन्सलटेंसी से लोपा मुद्रा, टीएस बाबू, सौरभ सिंह, डा. युद्धवीर सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक चौधरी, सिंचाई विभाग के केएस बिष्ट आदि शामिल रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button