सितारगंज में बाइक सवार पर पड़ोसी ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, शरीर पर 12 जख्म
हमले के बाद गांव में दहशत फैल गई है।
सितारगंज: रंजिश में बाइक सवार पर पड़ोसी युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। घायल के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने हमलावर से उसे बचाया। गंभीर अवस्था में बाइक सवार को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल के पेट, हाथ पीठ में करीब 12 जगह गहरी चोट के निशान हैं। हमले के बाद गांव में दहशत फैल गई है। घायल के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है।पंडरी गांव निवासी मोहम्मद साजिद मलिक पुत्र वाजिद की पीलीभीत रोड के जनता फार्म के पास टायर की दुकान है। शनिवार को साजिद बाइक में सवार होकर घर की तरफ आ रहे थे। पंडरी स्कूल के पास घात लगाए बैठे युवक ने उनकी बाइक को रोक कर चाकू से साजिद पर जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए हमले के कारण साजिद घबराकर बाइक से गिर गए।उनके चिल्लाने पर सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने हमलावर से साजिद को बचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल साजिद का मेडिकल कराया। इसके बाद आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है। घायल के पुत्र ने बताया कि उसके पिता के शरीर में 12 जगह हमलावर ने चाकू घोंपे हैं। हमलावर नशेड़ी प्रव्रत्ति का है। पड़ोसी होने के नाते हमलावर उनसे रंजिश रखता है।