सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद जागा सिंचाई विभाग, नहरों पर अतिक्रमण करने वालों को भेजा नोटिस
मन्यूड़ा नहर पर अतिक्रमण करने वाले 25 लोगों को नोटिस भेज दिए हैं।
बागेश्वर : सीएम पोर्टल पर शिकायत करने पर विभाग सक्रिय होने लगे हैं। चंपावत उपचुनाव के बाद नहरों के ऊपर अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन का डंडा चल सकता है। सिंचाई विभाग ने ऐसे ही 28 लोगों को नोटिस जारी कर दिए हैं। जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।नगर क्षेत्र की सबसे पुरानी गोमती से सैज तक बनी नहर पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में है। इस नहर में अब पानी नहीं चलता है। लोगों ने घर और दुकानें बना ली हैं। वहीं सिंचाई विभाग के पिंडारी रोड पर सरयू नदी की गहराई मापने को लगे मीटर के आसपास भी अतिक्रमण हो गया है।ऐसे अतिक्रमण को हटाने में सिंचाई विभाग को भी भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद सिंचाई विभाग ने मन्यूड़ा नहर पर अतिक्रमण करने वाले 25 लोगों को नोटिस भेज दिए हैं। उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है।फुलवाड़ी गूंठ जय सिंह, श्याम सिंह, कुंदन सिंह, पुरड़ा में हेम चंद्र, भुवन सिंह, शीतल सिंह, दीप चंद्र सिंह, मोहनी देवी, भैरा में प्रकाश राम, दीवान राम, दयाल, हरीश राम, पूरन तिवारी, भुवन देवराड़ी, महेश जोशी, पूरन कांडपाल, गोपाल राम, विशन दत्त, खष्टी जोशी, लीलाधर कांडपाल, तारा दत्त कांडपाल, हरीश राम लछम सिंह, चिंतामणी, प्रयाग दत्त आदि को नोटिस भेजे गए हैं।अपर सहायक अभियंत पीएस बिष्ट ने बताया कि मन्यूड़ा नहर में अतिक्रमण पर 25 लोगों को नोटिस किए गए हैं। अतिक्रमण हटाने को 15 दिन का समय दिया गया है। इसके अलावा जिले के अन्य हिस्सों में नहरों के ऊपर बने मकान और दुकानों से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा।