उत्तराखंड में आज और कल भारी बारिश व बर्फबारी के आसार, पर्यटकों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश की संभावना जताई है।
हल्द्वानी : मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश की संभावना जताई है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी व ओलावृष्टि के साथ ही मैदानी इलाके में अंधड़ के साथ बारिश आशंका जताई गई। वहीं मौसम को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट एडवाइजरी जारी की है।सोमवार को मैदान से लेकर पहाड़ तक हुई बारिश के कारण पारे में काफी गिरावट देखने को मिली थी। मौसम विभाग का अनुमान फिर सही साबित होने पर पारा और लुढ़केगा। ऐसे में पर्वतीय इलाकों में ठंड की स्थिति पैदा हो सकती है। क्योंकि, सोमवार की बारिश ने ही दोपहर तक अधिकतम तापमान को काफी कम कर दिया था। हल्द्वानी, नैनीताल, मुक्तेश्वर से लेकर कुमाऊं के अन्य इलाकों में भी यही स्थिति देखने को मिली थी। हालांकि, 60-70 किमी की रफ्तार से हवा चलने पर लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। क्योंकि, पूर्व में आई अंधड़ ने काफी नुकसान भी किया था।रविवार से मौसम का मिजाज बदल गया था। सोमवार सुबह छह घंटे तक हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से काफी राहत दिलाई। पहाड़ों पर मौसम सुहाना होने पर दोपहर बाद पर्यटकों की गाडिय़ों के पहाड़ की तरफ जाने का सिलसिला भी बढ़ गया था। सोमवार को कुमाऊं में सबसे ज्यादा बारिश नैनीताल जिले के हिल स्टेशन मुक्तेश्वर में देखने को मिली। यहां 30.5 मिमि बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा पारा भी सात डिग्री के आसपास डाउन हो गया। राज्य मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दोबारा बारिश हो सकती है। हालांकि, नुकसान की आशंका को लेकर किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं हुआ।