बिना पैसे काम करो नहीं तो विजिलेंस ले जाएगी घसीटकर
अधिकारियों को भी कार्य संस्कृति में सुधार करने के निर्देश दिए है।
भगवानपुर: भगवानपुर तहसील मुख्यालय पर आयोजित तहसील दिवस पर जिलाधिकारी ने लेखपालों की कार्यशैली पर तल्ख टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि ‘बिना पैसे काम करने की आदत डाल लो अन्यथा विजिलेंस घसीटे हुए ले जाएगी’। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को भी कार्य संस्कृति में सुधार करने के निर्देश दिए है। इस दौरान 39 शिकायत आई, इसमें से नौ का निस्तारण किया गया।
भगवानपुर में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के निर्देशन में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी को राजस्व विभाग से जुड़ी शिकायत सबसे अधिक मिली। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि एसडीएम कोई भी प्रार्थना पत्र सीधे लेखपाल या कानूनगो को न भेजे। इससे प्रार्थना पत्र लंबित रहते हैं, उन पर क्या कार्रवाई की गई। इसकी जानकारी नहीं रहती है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी प्रार्थना पत्र एसडीएम तहसीलदार के माध्यम से भेजें। हर दस दिन में उनकी समीक्षा की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारियों को चाहिए कि वह दफ्तरों से निकलकर आम जनता से संवाद स्थापित करें। समस्याओं को देखे। साथ ही, यदि किसी दूसरे विभाग की समस्या हो तो उसको भी बताएं। साथ ही, आपसी तालमेल से समस्या का निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर विधायक ममता राकेश, एडीएम प्यारेलाल शाह, सीएमओ कुमार खगेन्द्र, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एसपी देहात प्रमेन्द्र डोबाल मौजूद रहे। इस दौरान अधिवक्ता एसोसिएशन की ओर से बताया गया कि तहसील स्तर पर दाखिल खारिज के मामले तीन माह से लंबित पड़े हुए हैं।
रुड़की में नगर निगम सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 45 शिकायत आई, जिसमें से तीन का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। खाद्य आपूर्ति विभाग की शिकायतों को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कड़ी नाराजगी जताते हुए मंगलौर के पूर्ति निरीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है और रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को कार्य प्रणाली में सुधार के निर्देश दिए। इसके अलावा राजेन्द्र नगर में पानी की निकासी को लेकर उन्होंने नगर आयुक्त, अपर तहसीलदार व कोतवाली गंगनहर के प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम को गठित कर बुधवार को मौका मुआयना कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं के जल्द निस्तारण की बात कही। इस मौके पर एएसडीएम विजयनाथ शुक्ला, अधिशासी अभियंता आशुतोष तिवारी, नंदिता अग्रवाल, सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता आदि मौजूद रहे।