देहरादून। त्योहारी सीजन में फल, सब्जियों की मांग बढ़ने से कीमत में उछाल आया है। थोक से लेकर फुटकर तक कीमत में बढ़ोतरी हुई है। थोक की अपेक्षा फुटकर में फल, सब्जियां डेढ़ गुना महंगी हो गई हैं। मंडी सचिव विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया फल, सब्जियों की आपूर्ति हो रही है। पिछले कुछ समय से दाम में उछाल है। नवरात्र के बाद दाम स्थिर हो जाएंगे।