पेट्रोल-डीजल की कीमतों स्थिर, उत्तराखंड में हलद्वानी में पेट्रोल 102.91 पैसे प्रति लीटर
आज भी तेल की कीमतों को फेरबदल नहीं हुआ है। आज लगातार 42वां दिन है
नैनीताल : 18 मई 2022 यानी बुधवार की सुबह छह बजे सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की संशोधित कीमतें जारी कर दीं। आज भी तेल की कीमतों को फेरबदल नहीं हुआ है। आज लगातार 42वां दिन है जब पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। हल्द्वानी में पेट्रोल 102.91 रुपये और डीजल 96.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।देहरादून में पेट्रोल 103.73 रुपये और डीजल 97.34 रुपये और हरिद्वार में पेट्रोल 102 .98 रुपये और डीजल 96.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। 21 मार्च को हल्द्वानी में पेट्रोल 93.25 और डीजल 86.57 रुपए प्रति लीटर बिका था। 22 मार्च से अब तक दोनों की कीमतों में करीब दस-दस रुपए की वृद्धि हो चुकी है।पेट्रोल डीजल की कीमतों में करीब डेढ़ माह से स्थिरता बनी हुई है। सात अप्रैल से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। उत्तराखंड में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल पिथौरागढ़ में मिल रहा है। यहां पेट्रोल 105.81 पैसे प्रति लीटर और डीजल 99.24 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।मार्च अप्रैल में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तकरीबन दस-दस रुपए का इजाफा हुआ है। जिसका असर ट्रांसपोर्टेशन, निर्माण, खाद्य पदार्थों समेत हर सेक्टर में नजर आया। महंगाई का ग्राफ तेजी से बढ़ा।
जिला पेट्रोल डीजल
नैनीताल 102.93 96.62
चम्पावत 104.71 98.32
अल्मोड़ा 103.99 97.56
पिथौरागढ़ 105.81 99.24
बागेश्वर 104.45 98.06
ऊधमसिंह नगर 103.31 97.00
देहरादून 103.73 97.34