कोरोना से मौत के डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों को लेकर यूथ कांग्रेस ने खोला मोर्चा
सरकार द्वारा गलत जानकारी प्रस्तुत करके चार लाख लोगों की मृत्यु के बारे में बताया हैं,
देहरादून। विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्लूएचओ की तरफ से कोरोना महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के आंकड़े जारी करने के बाद यूथ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया हैं। आज राजपुर रोड़ स्थित उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे राष्ट्र संयोजक मीडिया विभाग संदीप चमोली ने कहा की कोरोना महामारी में सरकार द्वारा गलत जानकारी प्रस्तुत करके चार लाख लोगों की मृत्यु के बारे में बताया हैं, जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्लूएचओ द्वारा कहा गया कि पूरे कोरोना काल में भारत में 47 लाख लोगों की मृत्यु हुई है। सरकार द्वारा जो इन आंकड़ों को छुपाने का कार्य किया गया, यह एक गंभीर विषय है। सरकार को जल्द से जल्द सही आंकड़े देश की जनता के सामने प्रस्तुत करने चाहिए। सरकार इस प्रकार का कृत्य करके जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके परिजनों एवं उनके साथ छलावा करने का काम कर रही हैं।
राष्ट्र संयोजक मीडिया विभाग संदीप चमोली ने कहा की युवा कांग्रेस भारत सरकार से मांग करती है कि वह इस कृत्य के लिए देश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे एवं कोरोना महामारी के सही आंकड़े प्रस्तुत करें और जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके परिजनों को 4 लाख- 4 लाख मुआवजा देने का काम करें। अगर सरकार द्वारा इस ओर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जाता है तो युवा कांग्रेस आने वाले समय में पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी। इसकी पूर्ण जिम्मेदारी देश और प्रदेश की भाजपा सरकार की होगी। पत्रकार वार्ता मे मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष देहरादून युवा कांग्रेस भूपेंद्र नेगी, राष्ट्र संयोजक मीडिया विभाग संदीप चमोली, राष्ट्रीय प्रवक्ता नेहा चौहान, प्रदेश प्रवक्ता मनजीत सिंह बत्रा, प्रदेश प्रवक्ता लोकगीत कुकरेती, प्रदेश सचिव बलजीत, प्रदेश प्रवक्ता आयुष शिवपाल, प्रदेश महासचिव जितेंद्र नेगी, महानगर महासचिव संतोष भारती, प्रदेश सचिव एनएसयूआई अभय, जिला सचिव समीक दत्ता, जिला महासचिव कृष्ण, वार्ड अध्यक्ष शुभम वर्मा मौजूद थे।
वहीं दूसरी तरफ हल्द्वानी मे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बुद्ध पार्क में जुटे कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना की चपेट में आकर देश में लाखों लोगों की मौत हो गई। इन मौतों की असल वजह स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी थी। लेकिन केंद्र से लेकर राज्य सरकार इन आंकड़ों को छुपाने में लगी थी। अब डब्लूएचओ की रिपोर्ट ने सरकार के इस कारनामे से पर्दा उठा दिया है। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका। बुद्ध पार्क में प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार ने कहा कि कोरोना काल में लोग आक्सीजन और बेडों की कमी के कारण तड़पते दिखे। लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया। विपक्ष जब लोगों की समस्या को लेकर सड़कों पर उतरा तो झूठे मुकदमें दर्ज कर दिए गए। सरकार ने अपनी विफलता को छुपाने का हर प्रयास किया। लेकिन डब्लूएचओ की रिपोर्ट ने उसकी पोल खोल दी। कांग्रेसी ने कोरोना में जान गंवाने हर व्यक्ति के परिवार को चार लाख मुआवजा रकम जल्द दी जानी चाहिए। प्रदर्शन में जिला महासचिव पंकज कुमार, वीर बिष्ट, पंकज अधिकारी, रवि आर्य, विशाल भारती, सुजल, सचिन, सिद्धांत जोशी, बाबी नगरकोटी, अंशुमन आर्य, चंदन बृजवासी, गौरव सामंत, करन सिंगवाल, आदर्श, तनुज राजपूत, हितेश जोशी, हिमांशु तिवारी, निखिल, हेम पांडे आदि शामिल थे।