एचआरडीए की कार्रवाई पर क्षेत्रवासियों में रोष
ग्रामीणों का आरोप है कि प्राधिकरण के अधिकारी बेवजह क्षेत्र की जनता को परेशान कर रहे हैं।
लालढांग: हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने श्यामपुर क्षेत्र में अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ नोटिस जारी करने के साथ ही निशान भी लगाने की कार्रवाई की। इस पर प्रभावित कांगड़ी और श्यामपुर के ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्राधिकरण के अधिकारी बेवजह क्षेत्र की जनता को परेशान कर रहे हैं। ग्रामीणों ने जल्द प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से मिलने और धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने कांगड़ी में नोटिस चस्पा करने और निशान लगाने की कार्रवाई की। इसके बाद क्षेत्रीय निवासियों में आक्रोश फैल गया। गांव के निवर्तमान ग्राम प्रधान राजेश कुमार अधिकारियों पर जमकर बरसे। सबने एक स्वर में आरोप लगाया कि यह क्षेत्र ग्राम पंचायत में आता है। प्राधिकरण की ओर से क्षेत्र के विकास के लिए न तो अब तक कोई काम किया गया है और न कोई सुविधा दी है। ऐसे में प्राधिकरण का यहां नोटिस चस्पा करना यहां की जनता को बिना कारण परेशान करना है। चेतावनी दी कि प्राधिकरण की यह मनमानी न रुकी तो जल्द ही यहां की जनता के साथ प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र में दो बार से भाजपा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के इस चुनाव में हार जाने के बाद कांगड़ी, श्यामपुर, गाजीवाली क्षेत्र में हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की सक्रियता कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। इस मामले में जिलाधिकारी और प्राधिकरण उपाध्यक्ष विनयशंकर पांडेय के अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई आदेश के बाद प्राधिकरण की टीम इस मामले और अधिक सख्त हो गई है। इसके चलते इस क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों और अवैध निर्माण तथा अवैध रूप से काटी जा रही कालोनियों के खिलाफ और मकान स्वामियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उधर, प्रभावित ग्रामीणों का आरोप है कि प्राधिकरण के अधिकारी बेवजह उन्हें परेशान कर रहे हैं। हालांकि अवैध निर्माण, अतिक्रमण और अवैध कालोनी पर उनकी बोलती बंद है।