उत्तराखंड समाचार
वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आशारोड़ी के बीच सड़क दुर्घटना में अनुज कुमार मूल निवासी ढूगीधार, बौराड़ी की मौत हो गई थी।
देहरादून। पैरामेडिकल छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि विगत एक मई को मोहब्बेवाला से आशारोड़ी के बीच सड़क दुर्घटना में अनुज कुमार मूल निवासी ढूगीधार, बौराड़ी की मौत हो गई थी। वह दून मेडिकल कॉलेज से पैरामेडिकल की पढ़ाई का रहा था। इस मामले में आज मृतक अनुज के भाई मनोज कुमार पुत्र छोटे लाल निवासी मकान नम्बर २० सेक्टर 7 डूंगीधार बौराड़ी नई टिहरी ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध तहरीर दी। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा अपराध सख्या 57 /2022 धारा 279/ 304 ए आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। ममाले की विवेचना एसआई राजेश असवाल को सौपी गई हैं।