उत्तराखंड समाचार
कैबिनेट मंत्री ने किया पुल का लोकार्पण
यह पुल बीते साल जुलाई माह में बरसात के दौरान टूट गया था।

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बकरालवाला और डोभालवाला को जोड़ने वाले पुल का लोकार्पण किया। यह पुल बीते साल जुलाई माह में बरसात के दौरान टूट गया था। ऐसे में क्षेत्र के लोगों को लंबे समय तक वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही करनी पड़ रही थी। अब नया पुल बन जाने के बाद लोगों को राहत मिली है। इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास भी मौजूद थे।