साइकिल नहीं मिलने पर युवती ने की आत्महत्या
पुलिस ने मृतका के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया हैं।
देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र के कृष्णा एन्क्लेव मयूर विहार में साइकिल नहीं मिलने पर एक लड़की ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली हैं। मौके पर पहुंची रायपुर थाना पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। पुलिस ने मृतका के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रायपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कृष्णा एन्क्लेव मयूर विहार देहरादून में एक लड़की ने फांसी लगा ली है। इस सूचना पर थाना पुलिस तत्काल मोके पर पहुंची और देखा की एक कमरा अंदर से बंद था, पुलिस ने दरवाजा तुड़वाया। अंदर देखने पर एक युवती उम्र करीब 23 वर्ष जिसका नाम वंदना उर्फ रीना पुत्री राय सिंह राणा निवासी कृष्णा एन्क्लेव मयूर विहार थाना रायपुर देहरादून है द्वारा पंखे पर चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मोके पर 108 को बुलाया गया तो चिकित्सक द्वारा चेक करने पर मृत घोषित किया गया। पुलिस ने परिजनों के समक्ष शव को उतार कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु कोरोनेशन अस्पताल भेज गया। पुलिस के अनुसार मृतका वंदना उर्फ रीना द्वारा अपनी माता से अपने लिए साईकल मांगी थी, उसकी माता श्रीमती मीना राणा द्वारा मना करने पर वंदना उर्फ रीना द्वारा आवेश में आकर अपना 21:30 बजे कमरा बंद कर दिया और कमरे में जाकर फांसी लगा ली। सुबह देखने पर ज्ञात होने पर पुलिस सूचित किया गया।