डा. भीमराव आंबेडकर के जन्मदिवस पर किया भावपूर्ण स्मरण
सदैव देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे

देहरादून। कमजोर वर्ग जनकल्याण समिति रजि उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन काला एवं संगठन महामंत्री विनोद कटारिया एवं अन्य पदाधिकारीयों ने घंटाघर स्थित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर पार्क पहुंच बाबा साहेब को श्रद्धांसुमन अर्पित की।
देश के संविधान रचियता भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के जन्मदिवस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन कुमार काला ने उनका भावपूर्ण स्मरण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मोहन कुमार काला ने कहा कि बाबा साहेब सिर्फ समाज के दबे कुचले वर्ग के उत्थान के लिए ही नहीं, बल्कि महिलाओं के अधिकारों के भी बड़े पक्षधर थे। बाबा साहेब की जन्मदिवस पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का संपूर्ण जीवन देश के शोषित एवं वंचित रहे लोग को अधिकार दिलाने के प्रति समर्पित रहा। वह इस राष्ट्र के सच्चे नायक थे। वह आजीवन एक समतामूलक समाज के लिए संघर्ष करते रहे। वे ऊंच-नीच पर आधारित समूची जातिगत व्यवस्था का ही ध्वंस चाहते हैं। वे महिलाओं के समान अधिकारों के भी मजबूत पक्षधर थे। महिलाओं के अधिकारों के लिए ही हिन्दू कोड बिल के सवाल पर उन्होंने कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था। वे गैर-बराबरी पर आधारित इस समाज व्यवस्था के स्थान पर समानता पर आधारित नई समाज व्यवस्था चाहते थे। वह सदैव देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे। श्रद्धांजलि देने वालों में मोहन कुमार काला, अनिल कुमार बांगडी, वरूण देव, तरूण, हर्ष आदि उपस्थित रहे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड के महामंत्री मनीष कुमार नागपाल ने भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनको शत-शत नमन करते हुए कहा कि बाबा साहब भारतीय संविधान के शिल्पकार थे दलितों के मसीहा थे और समानता और न्याय के पक्षधर थे। उनके द्वारा दिखाए गए सच्चाई ईमानदारी के मार्ग आज भी सार्थक हैं। वह एक महान समाज सुधारक थे, ऐसे महान व्यक्ति की जयंती पर हम उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।




