उत्तराखंड समाचार
सड़क किनारे खड़े वाहनों को पुलिस ने किया जब्त
पुलिस लगातार रोड किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है
मसूरी। मसूरी लढोर क्षेत्र में सड़क के किनारे वाहनों को खड़ा करने वालों के खिलाफ पुलिस विभाग ने अभियान चलाना शुरू कर दिया है, जिसके तहत पुलिस ने आज घंटाघर से लढोर गुरुद्वारा चौक तक सड़क किनारे खड़े वाहनों पर कार्यवाही करते हुए वाहनों को जबत कर लिया हैं। पुलिस ने दुपहिया वाहनों को हटाने का मौका भी नहीं दिया। इस संबंध में कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि आगामी सीजन को देखते हुए पुलिस लगातार रोड किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जिसके तहत कुलड़ी व लढौर क्षेत्र में कार्यवाही की गई हैं।