उत्तराखंड समाचार

कारगिल शहीद का अपमान, अराजक तत्वों ने प्रतिमा में लपेट दी साड़ी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया

रुद्रपुर : ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर की आदर्श कालोनी में कारगिल शहीद राम कुमार आर्या (Kargil martyr Ram Kumar Arya) की मूर्ति पर अराजक तत्वों ने साड़ी का लपेटा लगा दिया। इससे भड़के स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया। साथ ही शहीद की पत्नी की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।आदर्श कालोनी, घासल मंडी, वार्ड नंबर 36 निवासी लता देवी ने बताया कि उसके पति राम कुमार आर्या कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे। घासमंडी में में उनकी मूर्ति स्थापित है। शनिवार देर रात वार्ड के ही कुछ लोगों ने उसके शहीद पति की मूर्ति को साडी के द्वारा लपेटा लगाते हुए उनका अपमान किया है। इसका पता चलते ही शहीद के स्वजनों के अलावा आसपास के लोग एकत्र हो गए और इसे शहीद का अपमान बताते हुए हंगामा काटा।सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची और जानकारी ली, साथ ही लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। काफी मशक्कत के बाद पुलिस के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर लोग शांत हुए। बाद में शहीद की पत्नी लता देवी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि शहीद के अपमान करने वाले अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपितों का पता लगाकर गिरफ्तारी की जाएगी।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button