देश के विकास में लघु उद्योगों का बड़ा योगदान: गोयल
सामने आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
रुड़की : रुड़की स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की 56वीं वार्षिक आम सभा में लघु उद्योगों के विकास और उनके सामने आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि देश को आत्म निर्भर बनाने के साथ ही लघु उद्योग बेरोजगारी की समस्या को भी दूर कर रहे हैं।
रामनगर चौक स्थित एक होटल में आयोजित आम सभा में मुख्य अतिथि महापौर गौरव गोयल ने कहा कि देश व समाज के विकास में उद्योगों की भूमिका अहम है। वह स्वयं भी एक औद्योगिक परिवार से हैं। इसलिए लघु उद्योगों को चलाने में आने वाली समस्याओं से वह भलीभांति परिचित हैं। अच्छी बात यह है कि सरकार उद्योगपतियों की समस्या को लेकर गंभीर है। इसे लेकर वो मुख्यमंत्री से बात करेंगे। इस मौके पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) डिप्टी कमिश्नर अभय पांडेय ने लघु उद्योगों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि देश में टैक्स कलेक्शन में लघु उद्योग की प्रमुख भूमिका है। जीएसटी विभाग की ओर से लगातार उद्यमियों एवं व्यापारियों को सहयोग किया जाता है। उनकी समस्या हल की जा रही है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) हरिद्वार से आए शशांक सिंह ने कहा कि उद्योग से संबंधित किसी भी कार्य को लंबित नहीं रहने दिया जाएगा। फायर स्टेशन रुड़की के एफएसओ देवेंद्र सिंह नेगी ने उद्योगों में अग्निशमन के इंतजामों को बेहद जरूरी बताया। एसोसिएशन के सचिव मुकेश शर्मा ने आम सभा में पिछले साल संस्था द्वारा कराए कार्य का ब्योरा प्रस्तुत किया। अध्यक्ष रवि प्रकाश ने पूरे वर्ष संस्था द्वारा किए कार्यों के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद व नई कार्यकारिणी को बधाई दी। इस मौके पर अजय जैन, अक्षत जैन ने भी विचार व्यक्ति किए। संस्था के पूर्व अध्यक्ष एसी धीमान, नव निर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तकीम, सचिव मुकुल गर्ग ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में हरिद्वार औद्योगिक संस्था से हरेंद्र गर्ग, अजय जैन, अशोक शुक्ला, ज्ञान मिश्रा ने भाग लिया। इस मौके पर प्रेम मोहन, अजय दिगंबर जैन, वंदना मोहन, विनीत कुमार, विनीत मित्तल, विकास सिघल, अजय भारद्वाज, विजय भारद्वाज, निपुन धवन, राजीव मित्तल, नवीन अग्रवाल, अजय शर्मा, सरफराज, अनूप शांडिल्य आदि मौजूद रहे।