स्पोर्ट्स कॉलेज के पास शव मिलने से हड़कंप
पेड़ के नीचे मिला उद्योग निदेशालय के अनुसेवक का शव

देहरादून। उद्योग निदेशालय के अनुसेवक का शव थानो रोड पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास जंगल में पेड़ के नीचे मिला। पुलिस पहुंची तो मृतक के मुंह और नाक से सफेद झाग निकले हुए थे। पास ही नुआन और एप्पी की शीशी पड़ी थी। मृतक की जेब से मिले पहचान पत्र के जरिए शिनाख्त हुई तो पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि थानो रोड पर क्रिकेट स्टेडिय के पास कट के नजदीक जंगल में शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर मालदेवता चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। देखा तो शव एक पेड़ के नीचे था। पुलिस ने तलाशी ली तो मृतक की पेंट में एक पहचान पत्र मिला। जिसमें उनकी पहचान धीरेंद्र सिंह नयाल (45) निवासी नाथुवावाला निकट भरत सिंह चौक के रूप में हुए। पुलिस ने मृतक के परिजनों को बुलाया तो पता लगा कि वह उद्योग निदेशालय में अनुसेवक के पद पर तैनात थे। मौके पर फील्ड यूनिट बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। एसआई राजेंद्र सिंह के मुताबिक मृतक की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। उनकी बेटी नर्सिग की पढ़ाई का रही है। जबकि, दूसरी पत्नी से एक बेटा हुआ है। जो करीब दो महीने का का है। पुलिस को शुरुआती पूछताछ में पता लगा कि परिवार में अनबन रहती थी। मौत की वजह और कारण को लेकर पुलिस जांच कर रही है।




