पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल जारी
21 मार्च को हल्द्वाानी में पेट्रोल 93.25 और डीजल 86.57 रुपए प्रति लीटर बिका
नैनीताल : बीते 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल जारी है। बुधवार को पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे और डीजल की कीमतों में 70 पैसे की वद्धि दर्ज की गई हैै। इसके साथ हल्द्वानी में पेट्रोल 97.80 पैसे और डीजल 91.39 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बीते नौ दिनों में आठ दिन तेल की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। यानी बीेत नौ दिनों में पेट्रोल 4.55 पैसे डीजल में डीजल में 4.82 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।21 मार्च को हल्द्वाानी में पेट्रोल 93.25 और डीजल 86.57 रुपए प्रति लीटर बिका था। वहीं 22 मार्च को हल्द्वानी में डीजल के दाम में 0.81 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी और पेट्रोल की कीमत में 0.67 पैसे प्रति लीटर कीमत बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। जिसके बाद हल्द्वानी में इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर डीजल की कीमतों 87.38 रुपये प्रति लीटर व पेट्रोल 93.92 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था। तब से एक दिन 24 मार्च को छोड़ कर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में उछाल लगातार जारी है।पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत पिछले वर्ष छह नवंबर से स्थिर थी। तीन नवंबर को केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर तेल की कीमत कम कर दी थी। पांच नवंबर को हल्द्वानी में पेट्रोल 98.64 रुपये व डीजल 86.83 रुपये प्रति लीटर बिका था। दो नवंबर, 2021 में हल्द्वानी में पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था। डीजल 98.65 रुपये प्रति लीटर खरीदना पड़ा था।हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।