बौर जलाशय में समाई पर्यटकों की बोलेरो, बाल बाल बचे चार युवक
युवकों के सकुशल बच जाने से बड़ा हादसा टल गया
गूलरभोज \ ऊधमसिंहनगर: बौर जलाशय घूमने आए बोलेरो सवार पर्यटकों का वाहन अनियंत्रित होकर जलाशय में समा गया। युवकों ने बमुश्किल कूदकर जान बचाई, जबकि वाहन जलाशय में समा गया। हादसे की भनक लगते ही ग्रामीणों का तांता जलाशय पर लग गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में दो घंटे की मशक्कत के बाद कार को जलाशय से बाहर निकाला गया। युवकों के सकुशल बच जाने से बड़ा हादसा टल गया।सुल्तानपुर पट्टी निवासी प्रमोद पुत्र हेतराम,धर्मवीर पुत्र रोशनलाल,रामजीवनपुर,कोसी निवासी अप्पू और एक अन्य दोस्त को लेकर मंगलवार दोपहर बोलेरो वाहन यूके 18-0318 से बौर जलाशय घूमने आए। इस दौरान घूमते हुए वह हरिपुरा और बौर जलाशय के मध्य कट प्रक्षेत्र पहुंच गए। ककार के जलाशय में डूबते ही आसपास के ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। देखते- देखते ग्रामीणों का हुजूम घटनास्थल पर लग गया। सूचना पर एसडीएम राकेश तिवारी,सीओ वंदना वर्मा व चौकी प्रभारी सुनील सुतेड़ी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद कार को जलाशय से बाहर निकाला।