कुमाऊं में बढ़ने लगी तपिश, पंतनगर में 36 डिग्री पहुंचा तापमान
गर्मी का सिलसिला बढ़ने लगा है। पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक तापमान में तेजी आ रही है।
हल्द्वानी : गर्मी का सिलसिला बढ़ने लगा है। पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक तापमान में तेजी आ रही है। मंगलवार को पंतनगर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। हल्द्वानी, रुद्रपुर, खटीमा, काशीपुर जैसे तराई पावर के इलाकों में भी तापमान में तेजी देखी जा रही है। दिन में चटक धूप की वजह से तेज गर्मी महसूस हो रही है।राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि अगले तीन-चार दिनों के दौरान मौसम में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। इस समय सभी जगहों पर तापमान सामान्य से पांच से सात डिग्री सेल्सियस तक अधिक बना हुआ है। अगले तीन-चार दिनों में भी मौसम और गर्मी की लगभग यही स्थिति रहने की संभावना है। ऐसे में आने वाले दिनों में उमस के लिए तैयार रहना होगा।स्थान अधिकतम न्यूनतम
हल्द्वानी 34.5 23.0
पंतनगर 36.0 15.5
नैनीताल 26.2 17.1
मुक्तेश्वर 25.8 15.2
अल्मोड़ा 32.0 9.6
बागेश्वर 35.9 13.6
चम्पावत 26.1 8.1
पिथौरागढ़ 30.0 15.2
मैदानी इलाकों में ही गर्मी नहीं बढ़ रही बल्कि पर्वतीय क्षेत्र में अभी तापमान में तेजी देखी जा रही है। अल्मोड़ा जिले में तापमान 32 डिग्री के पार पहुंच रहा है यहां कोसी कटारमल सूर्य मंदिर जागेश्वर धाम बिनसर महादेव आदि जगहों पर पर्यटक घूमने पहुंचते हैं। सुबह और शाम के वक्त यहां भले मौसम सुहावना हुआ है, लेकिन दिन में तेज धूप एहसास हो रहा है। बागेश्वर के गाड़ी वाले इलाकों में तापमान मैदानी इलाकों के समान बना हुआ है। इस समय नैनीताल और चंपावत जिले में मौसम बेहतर है। यहां अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है।