उत्तराखंड समाचार
ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन ने की सलामती की दुआ
सरकार को दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिये। उन्होंने कहा की भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही ना हो सरकार को इसका ध्यान रखना चाहिए।
देहरादून। उत्तरकाशी में सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे श्रमिकों के राहत में बचाव के लिए आज माजरा में ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन ने 41 श्रमिकों को सुरंग से जल्द से जल्द-जल्द निकालने व सलामती की दुआ करी। इस अवसर पर ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गॉड, महानगर के कार्यकारी अध्यक्ष सलीम अहमद, अयूब अकेला, चंद्र प्रकाश, शहजाद अंसारी, जावेद अबरार, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गॉड ने कहा कि निर्माण एजेंसी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, यह एक गंभीर विषय हैं। सरकार को दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिये। उन्होंने कहा की भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही ना हो सरकार को इसका ध्यान रखना चाहिए।