एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

अल्मोड़ा, 07 जनवरी। लघु सिंचाई विभाग उत्तराखंड द्वारा आज विकास भवन अल्मोड़ा के सभागार में जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान सातवीं लघु सिंचाई, द्वितीय जल निकाय, प्रथम वृहद एवं मध्यम सिंचाई तथा प्रथम स्प्रिंग (जल स्रोत) संगणना कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर अवगत कराया गया कि संगणना कार्य जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित किया जा रहा है, जिसका शत-प्रतिशत व्यय केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। संगणना कार्य को मोबाइल ऐप आधारित डिजिटल प्रणाली के माध्यम से संपादित किया जाएगा, जिससे आंकड़ों की शुद्धता, पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित हो सके।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि वर्तमान संगणना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लघु सिंचाई योजनाएं, जल निकाय एवं स्प्रिंग (जल स्रोत), जबकि शहरी क्षेत्रों में जल निकाय एवं स्प्रिंग को सम्मिलित किया गया है। राज्य स्तर पर कुल 17,334 ग्राम, लगभग 90,464 लघु सिंचाई योजनाएं, 3,096 जल निकाय तथा अनुमानित 50,000 से 80,000 स्प्रिंग स्रोतों के सर्वेक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। संगणना कार्य के प्रभावी क्रियान्वयन एवं सतत निगरानी हेतु राज्य स्तरीय संचालन समिति एवं जिला स्तरीय उप-समिति का गठन किया गया है। साथ ही कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नमूना जांच (सैंपल चेक) की व्यवस्था भी लागू की गई है। कार्यशाला में जिला विकास अधिकारी श्री एसके पंत, अधिशाषी अभियंता लघु सिंचाई श्री जीडी सिंह सहित वन, जल संस्थान, पेयजल, पंचायत, कृषि, उद्यान, सिंचाई सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।




