दूरस्थ गांवों में लग रही है अल्मोड़ा पुलिस की जागरूकता चौपाल

अल्मोड़ा। थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री प्रमोद पाठक के नेतृत्व में बीट जवानों द्वारा गांव-गांव जागरूकता अभियान चलाकर साइबर, नशे के दुष्परिणाम व सत्यापन को प्राथमिकता में रखकर ग्रामीण जनों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिस क्रम में आज बीट पुलिसकर्मी द्वारा लमगड़ा क्षेत्र के दो अलग~अलग गावों ठाट और डामर गांव में जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। ग्रामीणों को महिला एवं बाल अपराधों, यातायात नियम,डिजिटल अरेस्टिंग, साइबर क्राइम से बचाव,नये आपराधिक कानून (भारतीय न्याय संहिता’, ‘भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता’,भारतीय साक्ष्य अधिनियम), सत्यापन की जानकारियां देकर विभिन्न हेलपलाइन नंबर डायल 112, साइबर हेल्प 1930 इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही नशे के दुष्प्रभाव को बताते हुए आस पास नशे तस्करी के बारे में पुलिस को सूचित करने हेतु बताया गया। साथ ही ग्रामीणों को जंगली जानवर के बड़ते आतंक से सावधान रहने जंगल क्षेत्र में अकेले ना जाने व अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखने हेतु बताया गया।




