जिलाधिकारी के संवाद से धरना समाप्त, विकास कार्यों पर बनी सहमति

चम्पावत 02 जनवरी। विभिन्न स्वीकृत विकास योजनाओं को लेकर नाराज क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा खंड विकास अधिकारी लोहाघाट कार्यालय के बाहर दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना आज जिलाधिकारी मनीष कुमार के सकारात्मक हस्तक्षेप के उपरांत समाप्त हो गया।
धरना स्थल पर बैठे क्षेत्र पंचायत सदस्यों से जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने स्वयं धरना स्थल पर उनके साथ बैठकर उनकी शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुना। जिलाधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किए जाने के बाद आपसी सहमति से धरना समाप्त करते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी, लोहाघाट को निर्देशित किया कि उपयोगिता आधारित जनप्रतिनिधियों की कार्य योजनाओं को प्रस्तावों में सम्मिलित किया जाए तथा क्षेत्र के समग्र एवं संतुलित विकास हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि क्षेत्र पंचायत (बीडीसी) की गरिमा बनाए रखते हुए अपनी समस्याएं निर्धारित एवं उपयुक्त मंच पर रखें, जिससे उनका समयबद्ध समाधान किया जा सके। जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी कि क्षेत्र पंचायत से संबंधित सभी प्रस्ताव ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर उपलब्ध हैं। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी प्राप्त प्रस्तावों एवं मांगों की व्यवहार्यता एवं उपयोगिता की गहन जांच कर उन्हें आगामी बीडीसी बैठक में प्रस्तुत किया जाए तथा नियमानुसार पारित कराया जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को अविलंब बीडीसी बैठक आयोजित कर सभी प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, खंड विकास अधिकारी श्री कविन्द्र रावत, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री महेश कुमार सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



