उत्तराखंड

BLO आउटरीच अभियान तेज करने के निर्देश, सीईओ ने कहा—हर मतदाता तक पहुंच सुनिश्चित करें..

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने आज सचिवालय में वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ व्यापक समीक्षा बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) की तैयारियों की स्थिति, मतदाताओं तक प्रभावी पहुंच और बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) की प्रगति का आकलन करना रहा।

बैठक के दौरान सीईओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) अपने-अपने क्षेत्रों में “बीएलओ आउटरीच अभियान” के अंतर्गत मतदाताओं से नियमित संपर्क स्थापित करें। उन्होंने कहा कि BLO न केवल नए मतदाताओं को जोड़ें बल्कि मतदाता सूची में त्रुटियों के निवारण, पते के बदलाव, मृत/डुप्लीकेट प्रविष्टियों के सुधार तथा अन्य आवश्यक अपडेट की जानकारी भी समय रहते उपलब्ध कराएँ।

सीईओ ने जिलाधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि बीएलओ के फील्ड भ्रमण की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए ও इस संबंध में तैयार की गई नियमित रिपोर्टें सीईओ कार्यालय को अनिवार्य रूप से भेजी जाएँ

बैठक में उन्होंने मतदाता हेल्पलाइन व कॉल सेंटर के संचालन पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से आने वाली प्रत्येक शिकायत या जानकारी के अनुरोध का समाधान हर हाल में तत्परता से किया जाए

सीईओ ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी जिलों एवं ERO कार्यालयों में हेल्प डेस्क प्रभावी रूप से स्थापित हों और इनके संचालन के लिए अधिकृत अधिकारियों की स्पष्ट जिम्मेदारी तय की जाए, ताकि जनसंपर्क और शिकायत निवारण व्यवस्था मजबूत हो सके।

बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) के गठन को लेकर भी सीईओ ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर BAG का गठन तत्काल प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए, जिससे मतदाता जागरूकता, सूचना प्रसार और चुनावी भागीदारी को बढ़ावा दिया जा सके।

बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री किशन सिंह नेगी, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मस्तू दास, तथा प्रदेश के सभी जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

यह समीक्षा बैठक राज्य में आगामी SIR को सफल एवं व्यवस्थित रूप से संचालित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u661627757/domains/apniavaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u661627757/domains/apniavaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464