दून पुलिस कप्तान की सख्ती से अपराधियों पर लगाम कसती दून पुलिस
दून पुलिस की तत्परता से पिल्ला गैंग के 02 अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून, 07 दिसंबर। कप्तान की सख्ती से दून पुलिस अपराधियों पर लगाम कसती नज़र आ रहीं हैं । दून पुलिस की तत्परता से पिल्ला गैंग के 02 अभियुक्त गिरफ्तार हुये हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध देसी तमचें व जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के है अपराधी, जो मातावाला बाग में हुई फायरिंग की घटना में फरार चल रहे थे। अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक घटनाओं के कई अभियोग दर्ज है।
आम जन की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा संदिग्धों की तलाश एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों, एसओजी टीम को संदिग्ध वाहनो, व्यक्तियों की तलाश के लिये नियमित चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में थाना पटेलनगर द्वारा 02 संदिग्ध व्यक्तियों उधम सिंह सैनी पुत्र अनिल सैनी निवासी कनखल हरिद्वार उम्र 19 वर्ष व भानू गोयल पुत्र संजय कुमार गोयल निवासी गंगनहर रुड़की हरिद्वार उम्र 22 वर्ष को हिरासत में लेकर उनके फ्लैट से 02 अवैध देसी तमंचे मय 06 जिंदा राउंड बरामद कर दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटेलनगर में मुकदमा अपराध सख्या 673/25, धारा 25/3 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों से पूछताछ मे जानकारी प्राप्त हुई कि दोनो अभियुक्त पिल्ला गैंग के सदस्य है तथा पूर्व में मातावाला बाग में हुई फायरिंग की घटना में शामिल थे, जिसके समबन्ध में दोनो अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध सख्या 337/25 धारा: 307, 325, 351(3), 61(2), 109, 30, बीएनएस तथा 25/3 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त घटना के बाद से ही वांछित चल रहे थे। अभियुक्तों के विरूद्व जनपद हरिद्वार व देहरादून में पूर्व में आपराधिक घटनाओं के कई अभियोग पंजीकृत है।




