भक्ति की भूमि पर संवेदनशीलता की मिसाल : बिछड़ी बुजुर्ग महिला को सकुशल मिला उसका परिवार
कंट्रोल रूम ड्यूटी में नियुक्त एचसीपीटी अनुज नेगी ने महिला श्रद्धालु की समस्या को गम्भीरता से सुनते हुए तुरन्त अपनी टीम को सक्रिय

चमोली। आज बद्रीनाथ धाम में दर्शन के दौरान एक बुजुर्ग महिला श्रद्धालु श्रीमती कैलाश वेद अपने परिजनों से बिछड़ गईं, परिवार से अलग होकर चिंतित और व्याकुल स्थिति में वे अकेली थी, इसी दौरान एक संवेदनशील श्रद्धालु ने उन्हें देखा और पुलिस कंट्रोल रूम तक सुरक्षित पहुंचाया। कंट्रोल रूम ड्यूटी में नियुक्त एचसीपीटी अनुज नेगी ने महिला श्रद्धालु की समस्या को गम्भीरता से सुनते हुए तुरन्त अपनी टीम को सक्रिय किया और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बुजुर्ग महिला श्रद्धालु के परिजनों की तलाशी शुरू की आसपास के क्षेत्रों की बारीकी से जांच की करने के साथ ही टीम ने लागातार अनाउंसमेंट करते हुए परिजनों को खोजने का तेज़, संगठित और मानवीय प्रयास जारी रखा। काफी प्रयासों के बाद अंततः बुजुर्ग महिला श्रद्धालु के परिजन खोज लिए गए और उन्हें सकुशल उनके परिवार से मिलाया गया। एक-दूसरे से दोबारा मिलते ही परिवार के सदस्य की आँखों में आँसू झलक उठे, परिजनों ने पुलिस टीम के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए उनकी संवेदनशीलता, सहयोग भावना और त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।




