सर्विलांस सेल ने खोया मोबाइल किया रिकवर

चमोली। मोबाइल रिकवरी सेल चमोली की टीम द्वारा तकनीकी कौशल एवं सतत निगरानी का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए CEIR पोर्टल पर दर्ज शिकायत के आधार पर एक खोया हुआ मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद किया है।
चमोली निवासी श्रीमती धनेश्वरी देवी द्वारा मार्च 2025 में अपना मोबाइल फोन खोने संबंधी शिकायत चौकी पीपलकोटी पर दर्ज कराई गई थी। मोबाइल रिकवरी सेल चमोली द्वारा शिकायतकर्ता को CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने व IMEI ब्लॉक करने हेतु सहयोग प्रदान किया गया, जिसके बाद उक्त डिवाइस को ब्लॉक कर दिया गया। सर्विलांस सेल की टीम द्वारा उन्नत तकनीकी विश्लेषण और निरंतर निगरानी के माध्यम से फोन की लोकेशन ट्रैक की गई और उक्त मोबाइल फोन को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया गया।
जिसे आज दिनांक 22.11.2025 को सकुशल श्रीमती धनेश्वरी देवी के सुपुर्द किया गया। जिनके द्वारा सर्विलांस सेल की टीम का आभार व्यक्त किया गया।CEIR पोर्टल नागरिकों की सुरक्षा का सशक्त डिजिटल हथियार- CEIR पोर्टल खोए/चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक, ट्रैक एवं रिकवर करने की एक महत्पवपूर्ण सुविधा है मोबाइल खोने/चोरी होने पर तत्काल CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें। इससे डिवाइस ब्लॉक होने से उसका दुरुपयोग पूरी तरह रुक जाता है और पुलिस को रिकवरी में सहायता मिलती है।




