एसडीओ की गाड़ी में तोड़फोड़, मीटर छीनने के मामले में मुकदमा
पुलिस टीम ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
मंगलौर: ऊर्जा निगम के एसडीओ की गाड़ी में तोड़फोड़, गाली गलौज एवं मीटर लूटकर ले जाने के मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों समेत चार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
ऊर्जा निगम की टीम ने आसफनगर गांव में उपभोक्ताओं से बिजली के बिल की बकाया धनराशि वसूलने के लिए शिविर लगाया था। दोपहर के समय हिमालयन बिजलीघर के एसडीओ अरशद अली निगम के कर्मचारी लोकेश कुमार, संजय कुमार और शशिकांत आदि के साथ गांव में बकायेदारों और बिजली चोरी करने वालों की चेकिग कर रहे थे। पता चला कि गांव के निवासी सोनू पर 40 हजार रुपये का पूर्व में बकाया बिल होने के कारण बिजली कनेक्शन कटा हुआ है। लेकिन, उसके बाद भी वह चोरी से विद्युत का इस्तेमाल कर रहा है। जिस पर ऊर्जा निगम की टीम ने उसका मीटर उतार लिया था। एसडीओ अरशद अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जब वह मीटर को लेकर रुड़की की ओर जा रहे थे तब आसफनगर झाल के पास कुछ व्यक्तियों ने उनकी कार को रोक लिया। उनके साथ गाली गलौज करते हुए सरकारी गाड़ी पर पथराव कर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और गाड़ी में रखे सरकारी मीटर को उठाकर भाग निकले। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सोनू, विकास निवासीगण आसफनगर, कीरत पाल निवासी मोहम्मदपुर और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि घटना के बाद आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के महक सिंह आदि भी मंगलौर कोतवाली पहुंचे थे और उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों पर घर में घुसकर युवती से अभद्र व्यवहार करने के आरोप के साथ ही और बिजली का बिल जमा होने का दावा करते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि ऊर्जा निगम के एसडीओ अरशद अली की तहरीर पर तीन नामजद समेत चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।