वह देश के सर्वांगीण विकास के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
संसदीय कार्य मंत्री अग्रवाल ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात
ऋषिकेश 27 फरवरी। उत्तराखंड सरकार में संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने आज ऋषिकेश स्थित अपने निजी आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के अंदर हो रही विभिन्न गतिविधियों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह देश के सर्वांगीण विकास के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने मन की बात में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के योगदान की बात भी कही है हमारे लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का महत्वपूर्ण स्थान है उन्होंने भारत के संविधान का निर्माण किया था। श्री अग्रवाल ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम प्रत्येक माह प्रधानमंत्री जी का होता है जो प्रत्येक व्यक्ति को सकारात्मक ऊर्जा के साथ राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करती है।