तकनीकी महोत्सव में नीनो रोबोट के प्रदर्शन ने किया रोमांचित
रोबोट के व्यावहारिक ज्ञान को समझकर कार्य करने की क्षमता ने खूब रोमांचित किया।
रुड़की: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की में चल रहे काग्निजेंस महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न ज्ञानवर्धक और तकनीक आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान नीनो रोबोट के प्रदर्शन को काफी सराहा गया। रोबोट के व्यावहारिक ज्ञान को समझकर कार्य करने की क्षमता ने खूब रोमांचित किया।
दुनियाभर में दो साल के दौरान कोरोना महामारी के चलते तमाम गतिविधियां बंद हो गई थी। आइआइटी रुड़की में भी तकनीकी महोत्सव काग्निजेंस नहीं हो सका था। महामारी का प्रकोप कम होने के बाद पहली बार काग्निजेंस के हाईब्रिड संस्करण का आयोजन किया गया है। इसमें आनलाइन और आफलाइन दोनों मोड में प्रदर्शनी, प्रतियोगिताएं एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। आफलाइन प्रदर्शनी में छात्रों को अपने वैज्ञानिक नवाचारों को प्रस्तुत करने का अवसर दिया जा रहा है। आफलाइन गतिविधियों के अंतर्गत नीनो ह्यूमनाइड रोबोट को प्रदर्शित किया गया। नीनो एक ह्यूमनाइड है, जो अपनी सहज बुद्धि के साथ बात कर सकता है, चल सकता है, नाच सकता है, गा सकता है और खेल सकता है। इसे रोबोटिक्स कंपनी सिरेना टेक्नोलाजिज ने बनाया है। यह बाजार में नए, विश्वस्तरीय उत्पादों को वितरित करने पर केंद्रित है। खास बात यह है कि नीनो रोबोट में व्यावहारिक, अनुभवात्मक और संवादात्मक गतिविधियों को अंजाम देने की क्षमता है। महोत्सव में आयोजित कार्यशाला में डीप लर्निंग और मैथ वर्क्स समेत विभिन्न तकनीकी विषयों पर प्रकाश डाला गया। गेस्ट लेक्चर के अंतर्गत एसटीएससीएल में जेडब्ल्यूएसटी मिशन हेड डा. मासिमो स्टियावेली ने जेम्स वेब स्पेस टेलेस्कोप के बारे में जानकारी देते हुए दूरबीन के जरिये इमेज के विश्लेषण आदि पर जानकारी दी। इसके अलावा महोत्सव में टेक्जिबिशन, प्रोडक्ट वर्ल्ड, क्विजोटिका, एमयूएन आदि तकनीक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।