दून की सड़कों पर बेसहारा घूम रहे 1 लाख से अधिक लावारिस कुत्ते
100 वार्डों में फीडिंग प्वाइंट बनाने की कवायद शुरू

देहरादून, 14 सितम्बर। देहरादून में इस समय लगभग 1 लाख से अधिक लावारिस कुत्तों की संख्या सड़कों पर, कॉलोनियों में और पार्क आदि में बेसहारा घूम रही है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार महापौर सौरभ थपलियाल के कुशल मार्गदर्शन में नगर निगम ने 100 वार्डों में फीडिंग प्वाइंट बनाने की कवायद शुरू कर दी हैं। फीडिंग प्वाइंट का निर्माण और स्थान का चयन इस प्रकार किया जाएगा जिससे आसपास के निवासियों को भी आपत्ति न हो और पशुप्रेमी व संबंधित संस्थाओं की भी सहमति हो। वार्डों में दस-पंद्रह स्थानों पर पूजा स्थलों, स्कूलों, भीड़भाड़ वाली जगहों, कॉलोनी के मुख्य द्वारों आदि को छोड़कर शुरुआत में अस्थाई रूप से फीडिंग प्वाइंट का निर्माण करवाया जाएगा। नगर निगम देहरादून की इस पहल से निश्चित तौर पर बेजुबान जानवरों सहित आम जन को भी बहुत सी समस्याओं से निजात मिलेगी।




