उत्तराखंड समाचार
जिला योजना की समीक्षा बैठक आयोजित
बैठक में विभिन्न विभागों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति पर चर्चा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को सितम्बर माह के अंत तक 50 प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के लिए ठोस प्रयास करने को कहा।

पौड़ी, 10 सितम्बर। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में जिला योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति पर चर्चा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को सितम्बर माह के अंत तक 50 प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के लिए ठोस प्रयास करने को कहा। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. शुक्ला, पीएम स्वजल दीपक रावत, जिला पंचायतीराज अधिकारी जितेन्द्र कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।




