उत्तराखंड समाचार

चार दिन में तीसरी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अब क्या है हल्द्वानी में रेट

24 मार्च को पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे।

हल्द्वानी : चार दिनों के अंदर पोट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर उछाल देखने के लिए मिला है। पहले जहां 22 और 23 मार्च को पेट्रोल औ डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे की बढोतरी दर्ज की गई वहीं शुक्रवार को पेट्रोल 82 पैसे और डीजल 80 पैसे पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया। हल्द्वानी में शुक्रवार को पेट्रोल 95.56 और डीजल 88.99 रुपए प्रति लीटर हो गया है। नई दरें शुक्रवार सुबह छह बजे से प्रभावी हो गई हैं।22 -23 मार्च को पेट्रोल-डीजल के दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। 24 मार्च को पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। वहीं चौथे दिन यानी 25 मार्च को सरकारी तेल कंपनियों ने तेल कीमतों में फिर वद्धि कर दी। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत पिछले वर्ष छह नवंबर से स्थिर थी। पिछले साल तीन नवंबर को केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर तेल की कीमत कम कर दी थी। पांच नवंबर को हल्द्वानी में पेट्रोल 98.64 रुपये व डीजल 86.83 रुपये प्रति लीटर बिका था। दो नवंबर, 2021 में हल्द्वानी में पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था। डीजल 98.65 रुपये प्रति लीटर खरीदना पड़ा था।उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के चलते लंबे समय तक तेल के दामों में बदलाव नहीं हुआ। इसके बाद मंगलवार को पेट्रोल और डीजल 80 पैसे महंगा हो गया। बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल में 80 पैसे और 80 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि, गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। मगर अब शुक्रवार को तेल फिर महंगा हो गया है।जानकारों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में आम जनता को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। बल्कि तेल के दामों में और बढ़ोतरी होगी। अगले एक महीने के भीतर पेट्रोल-डीजल 10 रुपये प्रति लीटर तक महंगा होने के आसार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button