कांग्रेस नेताओं ने गिनाए हार के कारण
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेन्द्र यादव एवं अविनाश पाण्डे को भरोसा हर कार्यकर्ता पूरी मेहनत और लगन से काम करेगा
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के एक दल ने पार्टी प्रभारी देवेन्द्र यादव और अविनाश पाण्डे से मुलाक़ात कर विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार पर चर्चा की। इन नेताओं ने उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेन्द्र यादव एवं अविनाश पाण्डे को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आने वाले नगर निकाय एवं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पूरी मेहनत और लगन से काम करेगा तथा दोनों चुनाव में कांग्रेस पार्टी का पंरचम लहरानें का काम करेगा। उन्होनें यह भी कहा कि जो लोग पार्टी के खिलाफ अर्नगल बयानबाजी करके पार्टी को कमजोर करने का काम कर रहे हैं। उनको पार्टी से बहार का रास्ता दिखाया जाए। मुलाक़ात करने वालों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखण्ड के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप, चौ॰ महेन्द्र सिंह, नवीन जोशी, मनीष नागपाल, राजेन्द्र शाह, विनोद चौहान, श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, पीके अग्रवाल शामिल थे।