महानगर कांग्रेस अध्यक्ष की घर के बाहर खड़ी कार को लगाई आग
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कमलेश रमन ने इस संबंध में पुलिस से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
देहरादून। राजधानी देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में निवास करने वाली महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कमलेश रमन की घर के बाहर खड़ी कार में कुछ अज्ञात लोगों ने देर रात पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। इस संबंध में कमलेश रमन ने नेहरू कॉलोनी पुलिस को लिखित शिकायत पत्र प्रदान करते हुए कार्यवाही की माग की।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कमलेश रमन ने पुलिस को शिकायती पत्र प्रदान करते हुए बताया की उनकी कार टाटा इंडिगो नंबर यूके O7- डी 5762 जिसका मॉडल 2010 है, घर के बाहर ओल्ड नेहरू कालोनी मे ख़डी थी। जिसमें किसी व्यक्ति द्वारा रात करीब 11:30-12:00 बजे पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया गया। जिस कारण उनकी कार कई जगह से जल गई है। उन्होंने आशंका जताई है कि उनकी कार को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया गया, कार के पास ही एक पानी की खाली बोतल भी पड़ी हुई थी, जिसमें सै पेट्रोल की महक आ रही थी। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कमलेश रमन ने इस संबंध में पुलिस से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।