स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता देने की तैयारी कर रही सरकार
प्रदेश सरकार जल्द ही इन दलों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता देने की तैयारी कर रही है।

देहरादून। प्रदेश के गांवों में काम कर रहे 7000 से ज्यादा युवक मंगल दल और महिला मंगल दलों के लिए एक अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार जल्द ही इन दलों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता देने की तैयारी कर रही है।
आज राष्ट्रीय खेल सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक में उत्तराखंड राज्य की कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने इसका प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देश दिए हैं। इसकी रूपरेखा तैयार होने के बाद सभी मंगल दलों से उनके स्वरोजगार के प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे।इसके साथ ही चार धाम यात्रा में हमारे पीआरडी के जो जवान समुद्र तल से अधिक ऊंचाई पर ड्यूटी करते हैं, उनकी सुविधा और मदद के लिए उन्हें जूते, जैकेट, रेनकोट और वाटरप्रूफ टेंट आदि उपलब्ध कराने की तैयारी विभाग कर रहा है। इसके लिए भी अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
बैठक में विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, खेल निदेशक प्रशांत आर्य, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल, उपनिदेशक शक्ति सिंह व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।