उत्तराखंड समाचार
आज आये कोरोना के 22 नए मामले
राज्य में अब तक 272 लोग इस संक्रमण के चलते काल के गाल में समा गए वहीं एक्टिव केस भी इस वर्ष 91991 हो गए हैं।
देहरादून। वैश्विक महामारी नवल कोरोनावायरस कोविड-19 के आज उत्तराखंड राज्य में 22 नए मरीज आए हैं जबकि आज 41 लोग नेगेटिव के दायरे में आ गए जिसके चलते अब राज्य में एक्टिव केसों की संख्या सिमटकर 297 पर आ टिकी है राज्य में अब तक 272 लोग इस संक्रमण के चलते काल के गाल में समा गए वहीं एक्टिव केस भी इस वर्ष 91991 हो गए हैं। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में दो, देहरादून में नौ,हरिद्वार में आठ, नैनीताल में एक, पौड़ी गढ़वाल में एक, तथा उधम सिंह नगर में एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले जबकि बागेश्वर,चमोली,चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग तथा उत्तरकाशी में आज एक भी कोरोना से पीड़ित मरीज नहीं मिला इस तरह आज 22 नए मरीज आए हैं जो एक राहत भरी खबर है।