खोये हुए मोबाइल फोन लौटाकर पुलिस ने दी खुशियों की सौगात
पुलिस द्वारा इन लोगों को इनके फोन के बरामद होने की सूचना देकर अपना फोन वापस ले जाने हेतु आज पुलिस कार्यालय बागेश्वर में बुलाया गया था।

बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर चन्द्रशेखर घोडके द्वारा जनता से प्राप्त मोबाइल फोन गुमशुदगी की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये प्रभारी एसओजी को गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी हेतु त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जनपद बागेश्वर में निवासरत आम जनमानस जिनके मोबाइल फोन किसी कारणवश खो गये थे और उनके स्तर से काफी ढूंढखोज करने पर भी न मिलने पर उनके द्वारा इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाने व चौकियों पर की गयी थी। इन खोये हुए मोबाइल फोनों की ढूंढखोज हेतु जनपद की सर्विलांस सैल व थाना पुलिस के अथक प्रयासों से इस वर्ष की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 22 मोबाइल फोन बरामद हुये हैं।पुलिस द्वारा इन लोगों को इनके फोन के बरामद होने की सूचना देकर अपना फोन वापस ले जाने हेतु आज पुलिस कार्यालय बागेश्वर में बुलाया गया था। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर ने इन मोबाइल फोनों की बरामदगी करने वाली एस0ओ0जी0/सर्विलांस सैल टीम को बधाई देते हुए भविष्य में ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करने की शुभकामनाये दी। इसके अतिरिक्त यह भी अवगत कराना है कि यदि किसी भी व्यक्ति का मोबाइल फोन खो जाता है तो वे अपने खोये हुए मोबाइल फोन के सम्बन्ध में CEIR पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं।