उत्तराखंड समाचार
प्रथम निर्वाचित सरकार में नंदप्रयाग विधानसभा का सदस्य निर्वाचित
आज की मतगणना की तारीख सदैव याद रहती हैं। तब मेरी उम्र 31 साल थी।

आज 22 फरवरी है।आज के ही दिन 2002 में मै
उत्तराखण्ड विधानसभा के प्रथम निर्वाचित सरकार में नंदप्रयाग विधानसभा का सदस्य निर्वाचित हु़वा था।
आज की मतगणना की तारीख सदैव याद रहती हैं। तब मेरी उम्र 31 साल थी।