मुख्य विकास अधिकारी ने की एमएसवाई में बैंको की न्यून प्रगति पर नाराजगी जाहिर
बैठक में आकर औपचारिकताएं पूर्ण न करें : सुश्री झरना कमठान
देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जिला सलाहकार समिति/जिला स्तरीय समीक्षण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने बैकों को सीडी रेशियो बढाने के लिए बैंक अपने स्तर पर कार्ययोजना बनाते हुए प्रगति बढाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बैंको के प्रतिनिधियों को कहा कि बैठक में आकर औपचारिकताएं पूर्ण न करें बल्कि कार्ययोजना को धरातल पर उतारें। मुख्य विकास अधिकारी ने बैंको को सरकार की महत्वाकांशी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने एमएसवाई (मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना) में बैंको की न्यून प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए, प्रबन्धक जिला अग्रणीय बैंक को निर्देश दिए कि न्यून प्रगति वालें बैंको को नोटिस प्रेषित किये जाए। साथ ही बैठक में उपस्थित न रहने वाले बैंको को नोटिस देने के निर्देश क्षेत्रीय प्रबन्धक जिला अग्रणीय बैंक को दिए।