नकल रहित परीक्षा के लिए शपथ ली
ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा से अच्छी तरह से परीक्षा की तैयारी करूंगी।
फरीदाबाद। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी तीन फरीदाबाद जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और गाइड्स ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में नकल रहित वार्षिक परीक्षाओं के लिए छात्राओं को अभिप्रेरित किया गया। इस अवसर पर सभी छात्राओं ने अनुचित साधनों का प्रयोग न करने की एवम किसी भी प्रकार की नकल न करने की शपथ ली। एक्टिविटीज कॉर्डिनेटर डॉक्टर जसनीत कौर ने सभी अध्यापकों और बालिकाओं को शपथ दिलाई कि मैं शपथ लेती हूँ कि मैं अर्धवार्षिक परीक्षा या अन्य किसी भी परीक्षा में किसी भी प्रकार से अनुचित साधनों का प्रयोग नही करूंगी, अपने सहपाठियों से भी नकल रहित परीक्षा देने के लिए कहूंगी और ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा से अच्छी तरह से परीक्षा की तैयारी करूंगी। नकल रहित परीक्षाओं के लिए जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी विद्यालय प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने छात्रा सिया और निशा का पोस्टर के माध्यम से नकल के विरुद्ध जागरूक करने के लिए अभिनंदन किया। अध्यापकों ने सभी बच्चों को शपथ लेने के पश्चात आज से प्रारम्भ हो रही वार्षिक परीक्षाओं और किसी भी अन्य परीक्षा में अनुचित साधनों, एक दूसरे की नकल न करने के लिए प्रेरित किया। बच्चों को बताया गया कि नकल करने से भ्रष्टाचार की प्रवृति जन्म लेती है और देश के समक्ष अयोग्य और असक्षम भीड़ गलत और अनुचित कार्यों की पैरोकार बन जाती है। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि उन्नत, सभ्य और निपुण समाज के निर्माण के लिए नकल करने की आदत को हमेशा के लिए छोड़ कर आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन का पाठ अच्छी तरह याद रखना होगा। प्राचार्य रविन्दर कुमार मनचन्दा, डॉक्टर जसनीत कौर, मंजू, पूनम, मोनिका, निशा, मनीषा, शिवम, शीतु, गीता सहित सभी प्राध्यापकों ने बच्चों को अच्छी आदतें डालने और ईमानदारी से परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया।