देहरादून। सेलाकुई थाना पुलिस ने हरिपुर में ट्रांसपोर्ट कंपनी के शाखा प्रबंधक के घर चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरा आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी के पास चोरी किए गए सभी आभूषण बरामद कर लिए है। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले हैं। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के शाखा प्रबंधक संजय शर्मा सेलाकुई में हरिपुर में किराये के मकान पर रहते हैं। वह परिवार के साथ दिवाली पर घर गए थे। 10 नवंबर को मकान मालिक ने उन्हें सूचना दी कि घर में चोरी हो गई है। सूचना पर वह घर पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके कमरे से एक सोने की चेन, मंगलसूत्र, तीन जोड़ी बाली, लैपटॉप, नौ हजार रुपये, एक गुल्लक और पांच-छह साड़ी गायब हैं। थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने नए कानून बीएनएस के तहत चोरी संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज किया। बताया कि चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित की गई। सीसीटीवी कैमरा की फुटेज से आरोपियों की पहचान की गई। मुखबिर तंत्र और सर्विलांस टीम की मदद ली गई। बताया कि 24 नवंबर को पुलिस ने एक आरोपी को धूलकोट के जंगल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना नाम उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के थाना मंझगई निवासी मारूफ बताया। आरोपी हाल में सहसपुर के रामपुर में रह रहा है। बताया कि वारदात में शामिल लखीमपुर जिले का ही रहने वाला एक अन्य आरोपी अरमान खान फरार चल रहा है। बताया कि वह भी हाल में सहसपुर के रामपुर में रह रहा था। आरोपी मारूफ ने पुलिस को बताया कि वह और उसका साथी रंगाई पुताई के बहाने घरों की रेकी करते हैं। उसके बाद सही समय आने पर चोरी की वारदात को अंजाम देते है। बताया कि हरिपुर में उन्होंने काम के बहाने घर की रेकी थी। उन्हें पता था कि दिवाली पर परिवार बहार जाएगा। जब परिवार बाहर गया तो सही समय पाकर उन्होंने चोरी की। बताया कि वह आभूषण बेचने की तैयारी कर रहा था। उसके बाद दोनों ने आपस में रुपये बांटने थे।