नागालैंड के युवक ने दून में की आत्महत्या
मृतक के परिजनों के आने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
देहरादून, 5 जुलाई। थाना प्रेमनगर पुलिस को सूचना मिली कि मंडुवाला क्षेत्र में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर थाना प्रेम नगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर मृतक युवक की पहचान Kedibamgumheing Liegise S/O- Heiramchube Liegise Age-22 Years, R/O – H. no. 64C, Peukwakram Colony, Peren Town, Peren Hq, Peren Nagaland केडीबामगुमहींग लीगिस पुत्र हेरामचुबे लीगिस उम्र 22 वर्ष, निवासी मकान नं. 64सी, पेउक्वाक्रम कॉलोनी, पेरेन टाउन, पेरेन मुख्यालय, पेरेन नागालैंड के रूप में हुई। मृतक युवक डॉल्फिन कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर 6th सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था, जो वर्तमान में मंडुवाला क्षेत्र में तिलक सिंह पुत्र स्व. पदम प्रकाश निवासी अपर माण्डुवाला के मकान में किराये पर रहा था। मृतक युवक द्वारा छत के लिये जा रही लोहे की सीढ़ी पर नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या की गई थी। पुलिस द्वारा मृतक के शव नीचे उतारकर नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस द्वारा आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों के आने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।