आर्ट एंड कल्चर टैलेंट सर्च कंपटीशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन
विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
फरीदाबाद, 13 मार्च। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी तीन फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड सदस्य छात्राओं ने आर्ट एंड कल्चर टैलेंट सर्च कंपटीशन में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि छात्रा अंजली, काजल, नंदिनी, प्रीति, अंजली, नेहा, प्रतिभा, निशा, आकांक्षा, कनक, पलक और भारती ने क्रमशः वोकल म्यूजिक क्लासिकल और ट्रेडिशनल फोक, इंस्ट्रूमेटल म्यूजिक बांसुरी और ढोलक, क्लासिकल डांस व फोक डांस, द्वि आयामी विजुअल आर्ट और त्रिआयामी विजुअल आर्ट, मिमिक्री, माइम और मोनोएक्टिंग में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया और अब खंड स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी करेंगे। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा, मौलिक मुख्याध्यापिका पूनम, अध्यापिका अंशुल, दीपिका, ऋतु, संजय मिश्रा, अध्यापिका साधना, संगीत अध्यापिका हेमलता, प्रवीण, रेनू, रेखा सहित सभी अध्यापिकाओं का सराहनीय योगदान रहा। प्राचार्य मनचंदा ने छात्राओं की प्रतिभा को निखार कर आगे बढ़ने के लिए अध्यापिका हेमलता की विशेष प्रशंसा की और खंड स्तरीय आर्ट एंड कल्चर टैलेंट सर्च कंपटीशन में छात्राओं को पहले से भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और शुभकामनाएं दीं। प्राचार्य तथा सभी स्टाफ सदस्यों ने द्विआयामी विजुअल आर्ट और त्रिआयामी विजुअल आर्ट, मिमिक्री, माइम और मोनोएक्टिंग में एवम नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सभी बेटियों को सम्मानित किया।