विशेष सहायता योजना के तहत उत्तराखंड पुलिस को बड़ी सौगात
उत्तराखंड पुलिस को सशक्त और प्रभावी बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है।
देहरादून, 24 सितंबर। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दून यूथ फाउंडेशन द्वारा फुटबाल प्रतियोगीता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य की राज्य मंत्री श्रीमती विनोद उनियाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये उत्तराखंड सरकार में राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती विनोद उनियाल ने कहा की सभी खिलाड़ियों ने इस फुटबाल प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा की उत्तराखंड राज्य की धामी सरकार खेल के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। राज्य में खेलों और खिलाड़ियों को हर प्रकार से प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “नई खेल नीति“ लागू की है। इस नीति के तहत राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले खिलाड़ियों को “आउट ऑफ टर्न’ सरकारी नौकरी देने की शुरुआत की गई है। खेल के माध्यम से युवा शक्ति को राष्ट्र के उत्थान, सामाजिक मूल्यों के प्रति निष्ठावान, अनुशासन तथा प्रगति की ओर अग्रसर होने की प्रबल इच्छा शक्ति का निर्माण करना हैं।
श्रीमती विनोद उनियाल ने कहा की 09 नवम्बर, 2000 को अलग राज्य उत्तराखण्ड घोषित किये जाने के पश्चात् उत्तराखण्ड राज्य द्वारा क्षेत्रीय एवं जिला स्तर में खेलों के उन्नयन तथा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु खेल विभाग की स्थापना 13 अगस्त 2001 को खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड के नाम से देहरादून में की गयी। उत्तराखण्ड राज्य प्राकृतिक संसाधनो, अनुकूल जलवायु तथा भौगोलिक दृष्टि से खेलों के विकास के लिए अत्यन्त ही उपयोगी है। मानव संसाधन विकास के लिए “खेल एवं शारीरिक शिक्षा” महत्वपूर्ण अंग हैं। स्वस्थ नागरिक, समाज एवं राष्ट्र को सुसंगति एवं स्वस्थ आधार प्रदान करता है। अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के खिलाड़ियों का उत्कृष्ठ प्रदर्शन, राष्ट्रीय सम्मान एवं राष्ट्र भक्ति का द्योतक है। खेल, राष्ट्रीयता की भावना तथा देश की अखण्डता एवं एकता को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करता है।