उत्तराखंड समाचार

नगर निगम चुनाव की रणनीति पर चर्चा

धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में संगठनात्मक बैठक आयोजित

देहरादून, 24  सितंबर। कांग्रेस पार्टी द्वारा धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में एक संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई जिसमें आईएसबीटी क्षेत्र और आसपास के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में पार्टी संगठन और नगर निगम चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। श्री गोगी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी मजबूत स्थिति में है। क्षेत्र में जनसंपर्क के कार्यों में और तेजी लाई जाए। जिस प्रकार से कांग्रेस ने लगातार जनहित के मामले उठाये हैं और सरकार की नाकामियों को उजागर किया है, उससे प्रदेश के मतदाताओं में कांग्रेस के पक्ष में अच्छा माहौल बना हुआ है। सरकार को ये बात पता है इसीलिए निकाय चुनाव किसी न किसी तरीके से यथासंभव पीछे ले जाये गए हैं। अब तो सरकार को चुनाव करवाने ही पड़ रहे हैं तो निगम चुनाव में देहरादून की जनता भाजपा को जवाब देने के लिए तत्पर बैठी है। इस अवसर पर पूरन सिंह रावत, मदनलाल, ललित बद्री, सईद अहमद जमाल, पार्षद इतात खान, पार्षद मुकीम अहमद भूरा, पूर्व पार्षद रईस अहमद अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुल मोहम्मद, पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद सुलेमान, सुलेमान अली, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद शहजाद, युवा जिला अध्यक्ष मोनी मेहता, तनवीर खान, अंकित थापा, यामीन खान, मोहम्मद फैसल, तौफीक खान, मोहम्मद इस्लाम वसीम राजपूत आदि उपस्थित थे।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button