उत्तराखंड की पांच छात्राएं यूक्रेन से सुरक्षित वापस लौटी
दो छात्रा ऋषिकेश, एक कीर्तिनगर, एक टिहरी और एक देहरादून निवासी है।
देहरादून। रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले के बाद से वहां कई भारतीय और उत्तराखंडी छात्र फंसे हुए हैं और उनके स्वदेश लौटने का क्रम जारी है। इसी के तहत उत्तराखंड की पांच छात्राएं यूक्रेन से सुरक्षित वापस लौट आईं हैं। रविवार को वह देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचीं। इस दौरान उन्हें सुरक्षित स्वदेश पहुंचने की खुशी भी थी, लेकिन अपने स्वजनों को पास देख वह भावुक भी नजर आईं। इनमें दो छात्रा ऋषिकेश, एक कीर्तिनगर, एक टिहरी और एक देहरादून निवासी है।
जौलीग्रांट पहुंचीं छात्राओं के नाम:
1- निशा ग्रेवाल (उम्र 20 वर्ष) पुत्री राजकुमार, निवासी श्यामपुर ऋषिकेश
2- आयुषी राय (उम्र 22 वर्ष) पुत्री अजय राय,निवासी आवास-विकास ऋषिकेश
3- अदिति कंडारी (उम्र 22 वर्ष) पुत्री दरम्यान दरम्यान, निवासी बौराड़ी नई टिहरी
4- आकांक्षा (उम्र 21 वर्ष) पुत्री ईश्वर प्रसाद, निवासी कीर्तिनगर
5- विभूति भारद्वाज प्रगति विहार देहरादून