उद्यमिता को बढावा देना उत्तराखंड सरकार की प्राथमिकता : श्रीमती विनोद उनियाल
राज्य मंत्री श्रीमती विनोद उनियाल ने की जिलाधिकारी देहरादून से मुलाकात
देहरादून। देवभूमि उत्तराखण्ड की हृदयस्थली देहरादून के नवनियुक्त जिलाधिकारी सविन बंसल से आज उत्तराखण्ड की राज्य मंत्री श्रीमती विनोद उनियाल ने उनके कार्यालय मे मुलाकात की और उन्हे देहरादून के जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। इस अवसर पर राज्य मंत्री श्रीमती विनोद उनियाल ने जिलाधिकारी सविन बंसल से केंद्र सरकार द्वारा संचालित अनेक योजनाओं के संबंध मे विस्तार से चर्चा की। राज्य मंत्री ने जिलाधिकारी को बताया की उत्तराखण्ड की छात्राओं का उद्यमिता के प्रति बहुत आकर्षण है। इसको बढावा देना उत्तराखंड सरकार की प्राथमिकता है। हम सबका यह प्रयास होना चाहिए कि जो जिस क्षेत्र में कार्य कर रहा है उसे बेहतर ढंग से करे तथा अपने अनुभवों को साझा करें। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे यह हमारा दायित्व होना चाहिए। ग्रामीण उद्यमिता के विकास से हमारे युवा स्वरोजगार से जुड़ेंगे तथा नौकरी पाने के बजाय नौकरी देने वाले बनेंगे। ग्रामीण उद्यमियों के उत्पादों के विपणन की बेहतर व्यवस्था पर हमारी सरकार का ध्यान है। आज देश में आयात को निर्यात में बदलने की प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है। विनोद उनियाल ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन की समस्या से निजात पाने के लिए विशेष रूप से कार्य कर रही है। राज्य के नागरिकों को अपने स्थान पर रहकर ही स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु सरकार द्वारा राज्य के सुदूर क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की केंद्र पोषित, राज्य पोषित और वाह्य सहायतित स्वरोजगार परक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले व्यवसाय में महिलाओं की सहभागिता अधिक रहती है, इसको ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार स्वरोजगार के क्षेत्र में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विशेष रूप से प्रयास कर रही है। हमारी सरकार राज्य के चहुंमुखी विकास के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के अपने “विकल्प रहित संकल्प“ को ध्यान में रखकर निरंतर कार्य कर रही है। इस अवसर पर राज्य मंत्री श्रीमती विनोद उनियाल ने नवनियुक्त जिलाधिकारी सविन बंसल से राजधानी देहरादून के अन्य विषयों पर भी चर्चा की।